शनिवार से मिलने लगेंगे आतिशबाजी के लाइसेंस, आवेदनकर्ता शनिवार से ले सकते हैं लाईसेंस

आतिशबाजी बेचने वाले व्यापारियों को मिलेगी राहत अल्मोड़ा-: दीवावली में आतिशबाजी की दुरान लगाने वाले व्यवसाई जिन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है वह शनिवार…

आतिशबाजी बेचने वाले व्यापारियों को मिलेगी राहत
अल्मोड़ा-: दीवावली में आतिशबाजी की दुरान लगाने वाले व्यवसाई जिन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है वह शनिवार की सुबह से अपना लाइसेंस ले सकते हैं, प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है|
मालूम हो कि फड़ लगाने वाले व्यापारियों को आतिशबाजी की दुकाने लगाने के लिए लाइसेंस लेना होता है| इस बीच व्यापारी इस प्रक्रिया में लगे थे, व्यापार मंडल ने भी प्रशासन से इस प्रक्रिया को जल्द शुरु करने की मांग की थी| एसडीएम विवेक राय ने कहा कि आवेदनकर्ताओं को शनिवार की सुबह से लाईसेंस दिए जाएंगे|इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने भा आवेदन कर चुके व्यापारियों से उपजिलाधिकारी कार्यालय से लाईसेंस प्राप्त कर लेने को कहा है|