कालाढूंगी Kaladhungi पुलिस कार्रवाई में कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार

Kaladhungi police arrested persons with liquor कालाढूंगी। कालाढूंगी Kaladhungi पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज मुखबिर…

Kaladhungi

Kaladhungi police arrested persons with liquor

कालाढूंगी। कालाढूंगी Kaladhungi पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के अंदर जंगल में पडेलिया खत्ते में कुकरेटा नाले पर कच्ची शराब हेतु छापेमारी की गई। इस दौरान जंगल में कच्ची शराब के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

राजपुरा वार्ड में लगा स्वास्थ्य शिविर (Health camp), हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

पुलिस द्वारा मौके से 2 ड्रम, एक पतीला, लोहे के पाइप, कच्ची शराब बरामद की गई। पकडे गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त निवासी नगला बरहेनी थाना बाजपुर उधमसिंहनगर को मय 43 पाउच करीब 21 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस कारवाई में पुलिस टीम के उ०नि० गगनदीप सिंह, कानि० प्रकाश सिंह, कानि० लखविन्दर सिंह, कानि० जगबीर सिंह, कानि० किशन नाथ आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/