बिछी थी बिसात जमी थी बाजी, तभी पड़ा पुलिस का छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में  53995 रुपए भी  बरामद अल्मोड़ा-: दीवाली आने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है लेकिन जुआरियों…

पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में  53995 रुपए भी  बरामद

अल्मोड़ा-: दीवाली आने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है लेकिन जुआरियों ने पहले ही महफिल सजाने का काम शुरू कर दिया है| पुलिस और एसओजी के संयुक्त अभियान में छह लोगों को ताश की बाजी लगाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को एसओजी टीम के सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तल्ला ओढ़खोला
के रास्ते पर चैंकिग किये जाने पर एक दुकान के बाहर 6 लोगों 52 ताश के पत्तों की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक अरूण वर्मा ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के कब्जों से 52 ताश के पत्तों सहित 53,995 रूपये नगद बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 113/2018 धारा- 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत लगातार चैंकिंग अभियान जारी है। उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल, सन्तोष सिंह,सन्दीप सिंह,दिनेश नगरकोटी, हेमन्त कुमारआदि मौजूद थे|