बिना लाईसेन्स बेची जा रही थी आतिशबाजी , पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पुलिस के अभियान से मचा हड़कंप अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा पुलिस ने दीपावली पर बिना लाईसेंस आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ अभियान सा छेड़ दिया है| अभी…

IMG 20181101 WA0143

पुलिस के अभियान से मचा हड़कंप

IMG 20181101 WA0143

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा पुलिस ने दीपावली पर बिना लाईसेंस आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ अभियान सा छेड़ दिया है| अभी भी लाईसेंसी आत्शबाजी की दुकाने नहीं लगी हैं इसलिए एसएसपी के आदेशों के तहत पुलिस टीम ने बिना लाईसेंस के आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है|
एसएसपी पी0रेणुका देवी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण वर्मा के निर्देशन में पीताम्बर जोशी निवासी- थपलिया अल्मोड़ा के लोधिया स्थित गोदाम वेलकम रेस्टोरैन्ट को चैक किये जाने पर गोदाम में 14 पेटियों में आतिशबाजी का सामान ,पटाखे, राॅकेट, फुलझड़ी आदि बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा पीताम्बर जोशी से लाइसेन्स दिखाने की बात कहीं गयी जिस पर वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। अभियुक्त पीताम्बर जोशी को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 114/18 धारा- 5/9(बी) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अरूण वर्मा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नगर में बगैर लाइसैंस के चल रही आतिशबाजी की दुकान पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सन्तोष देवरानी, कास्टेबल बालम सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे|