सोमेश्वर- रणखिला गांव में आप (AAP) ने किया जनसंवाद, कई ने ली सदस्यता

AAP did Jansamvad in Rankhila

IMG 20210104 121243

Someshwar – AAP did Jansamvad in Rankhila village, many took membership

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2021- सोमेश्वर विधान सभा के रणखिला गांव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जनसंवाद का आयोजन किया।

AAP

इस कार्यक्रम में पार्टी की विचारधारा व विकास की सोच के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई।

आप(AAP) नेता अखिलेश टम्टा ने बताया कि जनसंवाद में मातृ शक्ति और युवाओं ने दिल्ली सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली और आगामी चुनाव में पार्टी का पूरा साथ देने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम को प्रकाश आर्या के सहयोग से करवाया गया ।

किसान आंदोलन- तीन मांगों पर किसानों का सख्त रुख, सरकार के साथ 7वें दौर की बैठक कुछ ही देर में, पढ़ें पूरी खबर


कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी की सोमेश्वर प्रभारी नीलम डांगी ,पूर्व जिला संयोजक अखिलेश टम्टा और शमशेर आर्यन ने संबोधित किया।

अखिलेश टम्टा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुमारी रजनी,पूजा,प्रकाश आर्या,शबाना, नईम खान, मंजू देवी सरस्वती देवी, आनंद कुमार,दीपक कुमार,प्रदीप कुमार,दीपा देवी आदि अनेक लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw