दीवाली में केवल एटीएम की सहारा, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

लगातार पांच छुट्टियां होने से हो सकती है कैश किल्लत अल्मोड़ा:- दीप पर्व दीपावली पर कैश किल्लत सामने आ सकती है| जिस त्यौहार में लोग…

लगातार पांच छुट्टियां होने से हो सकती है कैश किल्लत

अल्मोड़ा:- दीप पर्व दीपावली पर कैश किल्लत सामने आ सकती है| जिस त्यौहार में लोग दिल खोल कर खर्च करने में यकीं रखते हैं वहां इस प्रकार की नसीहत देना अटपटा जरूर है लेकिन यह सही है| कारण हैं इस बार दीवाली पर पड़ रही लंबी छुट्टियां|
दीवाली त्यौहार में 7 नवंबर को महालक्ष्मी पूजा का अवकाश है तो 8 को गोवर्धन पूजा तथा 9 को भैय्या दूज का अवकाश रहेगा| इसके बाद 10 नवंबर को दूसरा शनिवार और 11 को रविवार का अवकाश रहेगा| इस कारण दीवाली में पूरे पांच दिन बैंक बंद रहेंगे| एसी स्थिति में कैश के लिए लोगों को पूरी तरह एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा| जाहिर सी बात है कि पांच दिन तक लगातार एटीएम पर ही दबाव रहेगा एेसे में कुछ स्थानों पर कैश क्राइसेस सामने आ सकती है|