खोला में मची है रामलीला की धूम

ठंड के बावजूद देर रात तक रामलीला का आनंद ले रहे हैं ग्रामीण अल्मोड़ा:-धौलादेवी ब्लाँक के खोला गांव में चल रही रामलीला में दर्शकों की…

IMG 20181101 095325

ठंड के बावजूद देर रात तक रामलीला का आनंद ले रहे हैं ग्रामीण

IMG 20181101 095325

अल्मोड़ा:-धौलादेवी ब्लाँक के खोला गांव में चल रही रामलीला में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है|रामलीला के छटे दिन सूर्पनखा नासिका छेदन प्रसंग ने खूब वाहवाही लूटी| मंचन के दौरान मारीच वध, साता हरण जैसे मार्मिक प्रसंगों का भी मंचन किया गया| इस मौके पर लोक गायक गौरव बिष्ट ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया|सूर्पनखा की भूमिका आनंद गैड़ा ने निभाई जबकि खर की सुधीर व दूषण की भमिका सुभाष गैड़ा ने निभाई|रावण की भूमिकी में महेश्वर सिंह गैड़ा ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी| इस अवसर पर दीपक सिंह गैड़ा, गिरधर सिंह, प्रें सिंह, मनीष नेगी, बलवंत सिंह गैड़ा, जगदीश सिंह गैड़ा, मोहन सिंह गैड़ा, मदन सिंह गैड़ा आदि मौजूद थे|