Csc सेंटरों में आधार कार्ड नहीं बनने से परेशानी

lack of Aadhaar card in CSC centers

Almora

Trouble due to lack of Aadhaar card in CSC centers





Community-verified icon

दन्या :– कॉमन सर्विस सेंटरों (csc) में आधार कार्ड नही बनने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भिकियासैंण- बाजार जा रही महिला पर जंगली सुअर ने कर दिया हमला(Wild boar attacked)
लोगों का कहना है कि आधार कार्ड वर्तमान में अहम दस्तावेज है लेकिन आधार के लिए आने वाले लोगों को इस काम के लिए सीएससी मददगार साबित नहीं हो रहे है।

लगातार लोगों मांग सामने आ रही है कि कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी जाए| क्योंकि अन्य कार्य जहां सीएसी में हो रहे हैं वहां आधार कार्ड बनाने या अपडेट की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है|

ताजा तरीन वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw