स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

आठ साल से सड़क का इंचजार कर रहे है रीठामहादेव के ग्रामीण भिकियासैंण|विकासखंड भिकियासैंण के दूरस्थ रीठामहादेव में ग्रामीणों ने बैठक कर आठ वर्ष पूर्व…

IMG 20181031 WA0116

आठ साल से सड़क का इंचजार कर रहे है रीठामहादेव के ग्रामीण

IMG 20181031 WA0118

भिकियासैंण|विकासखंड भिकियासैंण के दूरस्थ रीठामहादेव में ग्रामीणों ने बैठक कर आठ वर्ष पूर्व स्वीकृत मोटर मार्ग सैलापानी उणीमहादेव वनघट मोटर मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताते हुएनिर्णय लिया गया है यदि दो माह में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा|
बैठक में वक्ताओं ने कहा वर्षों से निर्माधीन मोटर मार्ग का कार्य पूरा नहीं होने से सड़क का लाभ भिकियासैण व ताड़ीखेत क्षेत्र के अनेरों गावों के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है| सीलापानी से वनघट तक दस किमी सड़क का शेष तीन किमी निर्माण दो माह में नहीं होने पर एकजूटता से आन्दोलन का निर्णय लिया है|वक्ताओं ने कहा इस मार्ग के बन जाने से विनायक क्षेत्र से रानीखेत की दूरी भी बहुत कम हो जायेगी|बैठक में उणुली,चापड़,बौली,सिंगोली,खैरिया,खनोलिया,जाल,वनघट के ग्रामीणों सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख भिकियासैंण भगवती रिखाड़ी,ज्येष्ठ उपप्रमुख ताड़ीखेत चंद्रशेखर,रणजीत नेगी,कमलादेवी,हंसीदेवी,उमादेवी,गिरधरसिंह,नंदाबल्लभ,जगदीशराम,कमलेश,बालमसिंह,चंदन सती,राजेंद्र,विजय,ललित मोहन आदि मौजूद थे|