रन फाॅर यूनिटी के लिये दौड़ा बागेश्वर

बागेश्वर। बागेश्वर जिला मुख्यालय में पूर्व गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॅार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम…

बागेश्वर। बागेश्वर जिला मुख्यालय में पूर्व गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॅार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, अभिभावकों के साथ सरकारी और गैर सरकारी विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू और मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पांगती ने ऐतिहासिक नुमाइसखेत मैदान से एकता के लिये दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता होने के कारण सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक चंदन रामदास कार्यक्रम में शामिल तो हुये लेकिन उन्हें मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया। रन फॅार यूनिटी में पहले बीस स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को लक्की ड्रा के बाद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।