बल्टा गांव में शहीद भूपाल सिंह की शहादत को किया याद

कई ग्रामीण रहे मौजूद,शहीद को दी श्रद्धांजलि अल्मोड़ा:- एसएसबी अल्मोड़ा की ओर से कीर्ती चक्र सम्मानित बल्टा गांव निवासी भूपाल सिंह को उनकी शहीदत पर…

IMG 20181030 WA0229

कई ग्रामीण रहे मौजूद,शहीद को दी श्रद्धांजलि

IMG 20181030 WA0226
अल्मोड़ा:- एसएसबी अल्मोड़ा की ओर से कीर्ती चक्र सम्मानित बल्टा गांव निवासी भूपाल सिंह को उनकी शहीदत पर याद किया गया| एसएसबी 32वीं वाहिनी में कार्यरत भूपाल सिंह चुनाव ड्यूटी के दौरान असम में 23 अप्रेल 2009 को उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे|
उन्हें मरणोपरांत कीर्ती चक्र से सम्मानित किया गया था|

IMG 20181030 WA0229
शहीद भूपाल सिंह को सम्मानित करने के लिए ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
प्राथमिक विद्यालय बल्टा में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की पत्नी मोहनी देवी उनके पिता गंगा सिंह, पुत्र अभितोष सहित अन्य पारिवारिकजन मौजूद थे|
कार्यक्रम में उपसेनानायक एसएसबी एचसीएस बिष्ट, उपनिरीक्षक भगवत सिंह,सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे| विद्यालय के बच्चों ने उनके सम्मान में देशप्रेम के गीत प्रस्तुत किए|

IMG 20181030 WA0224