Accident- थर्टी फर्स्ट का जश्न मातम में हुआ तब्दील, युवक और युवती की मौत

पिथौरागढ़ सहयोगी 1 जनवरी 2021 पिथौरागढ़। थर्टी फर्स्ट के जश्न को एक हादसे (Accident) ने मातम में तब्दील कर दिया। मामला 31 दिसंबर का है…

Accident in pithoragarh 2 dies

पिथौरागढ़ सहयोगी 1 जनवरी 2021

पिथौरागढ़। थर्टी फर्स्ट के जश्न को एक हादसे (Accident) ने मातम में तब्दील कर दिया। मामला 31 दिसंबर का है यहां रात एक हादसे में धारचूला के पांगला थाना क्षेत्र एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई।

Road Accident: खाई में गिरी कार, चालक समेत 6 लोग थे सवार


जानकारी के अनुसार धारचूला के फुलतड़ी देहात
निवासी बृजेश थलाल उम्र 25 वर्ष पुत्र पूरन सिंह और शशि गुंज्याल उम्र 21 वर्ष पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी गुंजी और हाल निवास घटदार धारचूला थर्टी फर्स्ट की शाम बिना नंबर के बोलेरो वाहन से नारायण आश्रम की तरफ गए।

Accident in pithoragarh
गहरी खाई में गिरी कार

इसी दौरान रात लगभग 9.30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे (Accident) का पता चलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर गई और काफी मशक्कत के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाला। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

अच्छी खबर- गुरुड़ाबांज में लगेगी चाय फैक्ट्री (tea factory)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw