10 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

आरोपी बेरीनाग में ट्रैक्टर से एक को कुचलने के बाद था फरार पिथौरागढ़। पिछले 10 वर्ष से एक मामले में वांछित व्यक्ति को पुलिस ने…

10 vasrh bad aaya police ke changul me

आरोपी बेरीनाग में ट्रैक्टर से एक को कुचलने के बाद था फरार

पिथौरागढ़। पिछले 10 वर्ष से एक मामले में वांछित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व थाना बेरीनाग के खितौली क्षेत्र में ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक विजेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी बरहाना, थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ बेरीनाग थाने में आईपीसी की धारा 279, 304ए, 337,338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वर्ष 2015 में आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। बेरीनाग पुलिस ने उसे लोधिया, अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को पिथौरागढ़ न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस एसओ बेरीनाग विजेंद्र शाह, एसआई मोहन चंद्र जोशी, एसआई विजय नेगी, कांस्टेबल प्रदीप नगरकोटी, सुरेंद्र कांबोज व सुरेंद्र सिंह दानू शामिल रहे।