corona update— अल्मोड़ा में गुरूवार को 11 नये मामलों के साथ सक्रंमितों का आंकड़ा हुआ 3200 के पार

corona update — in Almora on Thursday, the figure of 11 new cases has crossed 3200 अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा जिले में कोरोना (corona) वायरस…

corona update — in Almora on Thursday, the figure of 11 new cases has crossed 3200

अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा जिले में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3200 को पार कर 3201 पहुंच गया है।

देवभूमि व्यापार मंडल (Devbhoomi vyapar mandal) चलाएगी सदस्यता अभियान


गुरूवार को चौखुटिया ब्लॉक में 6, ताड़ीखेत ब्लॉक में 2, भिकियासैंण ब्लॉक में 2, ताकुला ब्लॉक में 1 नया केस सामने आया है। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में कोई नया मामला नही आने से राहत है।


अल्मोड़ा जनपद में कुल 3201 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित हुए है। इनमें से 3064 स्वस्थ हो चुके है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 116 है।

Corona update of uttarakhand— नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ, आज मिले 449 संक्रमित 9 की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw