किसी को मिला बाल्टी तो कोई टोप व टार्च लेकर पहुंचा जनता के दरबार

चुनाव चिह्न लेकर मतदाताओं तक पहुंचे प्रत्याशी अल्मोड़ा। निकाय चुनाव में सोमवार को प्रत्याशि्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। राष्ट्रीय  दलों को उनके पारंपरिक…

चुनाव चिह्न लेकर मतदाताओं तक पहुंचे प्रत्याशी

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव में सोमवार को प्रत्याशि्यों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। राष्ट्रीय  दलों को उनके पारंपरिक चुनाव चिह्न आवंटित हुए। जबकि निर्दलीयों को ईंट, अलमारी, बाल्टी आदि चुनाव चिह्न आवंटित हुए। चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशियों ने जनता तक अपने चिह्न पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सभासदों को घंटी, अलमारी,मोमबत्ती, गैस सिलेंडर आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा के कैलाश गुरुरानी कमल का फूल, उपपा प्रत्याशी आनंदी वर्मा को कैंची, बसपा प्रत्याशी अख्तर हुसैन को हाथी,अर्जुन सिंह को पंतग,आशीश जोशी को टार्च, निर्दलीय त्रिलोचन जोशी को बाल्टी, सुबेदार आनंद सिंह बोरा को टोप , मनोज सिंह बिष्ट भय्यू को अलमारी चुनाव चिह्नन आवंटित हुआ है। इसी तरह राष्टृरीय पार्टियों के बैनर तले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को पार्टी चुनाव चिंह्न आवंटित किया गया है। अन्य निर्दलीयों को गैस सिलेंडर,,घंटी,टार्च आदि चुनाव चिंह्न दिया गया है।