Uttarakhand -डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को दिया हैप्पी वाला न्यू इयर गिफ्ट

Uttarakhand

IMG 20201228 203430

Uttarakhand – DGP gives Happy New Year gift to police personnel





Community-verified icon

देहरादून, 28 दिसंबर 2020- DGP Uttarakhand अशोक कुमसकर्मियों को नए साल का बड़ा तोह

Coronavirus – अल्मोड़ा में 3 नए केस,संख्या पहुची 31C

डीजीपी Uttarakhand के आदेश के बाद अब पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक विश्राम दिया जाएगा| 1जनवरी से इस आदेश को अमल में लाया जाएगा|

डीजीपी की इस पहल के बाद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चम्पावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान किया जाएगा|

Uttarakhand

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर दिनांक 1 जनवरी, 2021 से 09 पर्वतीय जनपदों में थाना , चौकी व पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी|

उत्तरा न्यूज के ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw