दर्दनाक हादसा (Road accident): खाई में गिरा वाहन, महिला की मौत चालक लापता

Road accident: vehicle collapsed, woman dies बागेश्वर, 28 दिसंबर 2020उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Road accident) में एक वृद्धा की मौत…

Road accident

Road accident: vehicle collapsed, woman dies

बागेश्वर, 28 दिसंबर 2020
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Road accident) में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है वही, दुर्घटना के बाद वाहन चालक लापता चल रहा है पुलिस का रेसक्यू अभियान जारी है।

भोजक इलेवन ने जीती जेपीएल क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन संख्या— यूके 02—1030 पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर बागेश्वर की ओर आ रहा था। घोड़ागाड़ –अठपैसिया के बीच देर रात वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त (Road accident) हो गया। हादसे में पिथौरागढ़ के भिनगढ़ी बांसपटान निवासी गोपुली देवी (70) पत्नी श्यामलाल की मौत हो गई। जबकि प्रेम प्रकाश पुत्र बहादुर राम, निवासी टाना सिमकूना उम्र 40 वर्ष, रोशन कुमार पुत्र जीवनलाल उम्र 17 साल, सुरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल घायल हो गए।

Big Breaking— घर से पास युवक को मारी गोली, मौत

आनन—फानन में सभी घायलों को सीएचसी कांडा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र व रोशन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सुरेंद्र की सिर में गहरी चोट आई है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वही, हादसे के बाद वाहन चालक चालक अजय कुमार (35) पुत्र मुकुट बिहार, निवासी ग्राम टाना सिमकुना लापता चल रहा है। पुलिस वाहन चालक की खोजबीन में जुटी हुई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/