अल्मोड़ा- युवा संवाद(Yua sanvad ) कार्यक्रम में युवाओं ने उठाए सवाल

Yua sanvad

IMG 20201227 WA0015

Youth raised questions in Yua sanvad program

अल्मोड़ा, 28 दिसंबर 2020- अल्मोड़़ा में आयोजित हुए युवा संवाद (Yua sanvad)कार्यक्रम में युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सवाल उठाए|

Yua sanvad
Yua sanvad

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी की ओर से अल्मोड़ा में यह कार्यक्रम Yua sanvad आयोजित किया गया|
कार्यक्रम में कई युवाओं ने शिरकत की और अल्मोड़ा, पहाड़ व उत्तराखंड से जुड़े कई सवाल अमित जोशी और आम आदमी पार्टी से किए।

युवाओं ने सबसे अधिक प्रश्न पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर किए गए। साथ ही कुछ ने बिजली, पानी और जल, जंगल, जमीन से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए।

दिशा रावत द्वारा शिक्षा और शिक्षकों के लेकर प्रश्न पूछा गया। दिव्या जोशी द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं और इसमें खासकर महिलाओं को प्रसव में हो रही समस्या और पहाड़ के अस्पतालों को रेफर सेंटर बनाने को लेकर सवाल उठाए|
छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के ऊपर सवाल किया गया और इस पर त्वरित न्याय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत जताई|

सवालों का जवाब देते हुए अमित जोशी ने कहा कि “मैं अपनी ओर से हर मंच में यह इस मुद्दों को उठाने को तैयार हूं और हमेशा उठाऊंगा। साथ ही यदि महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार कोई भी कानून लती है तो हम उसके साथ हैं और यदि जनता इसके लिए कोई भी आंदोलन करती है सरकार पर दबाव बनाती है तो वह आपके साथ हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा। उन्होंने आप पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों व अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं दिए जाने की बात कही|

अभिषेक शर्मा द्वारा उत्तराखंड में आईटी कंपनी खोलने और उत्तराखंड में ही युवाओं को रोजगार दिए जाने को लेकर सवाल किया गया।

Almora- वाल्सा गांव में 105 साल बाद लगाई गई बैसी, मनौतियां मांगने पहुंच रहे लोग

कार्यक्रम के शुरुआत में युवाओं द्वारा गाने भी गाए गए। जिसमें कंचन रावत द्वारा गाए गाने ने सभी युवाओं का दिल जीत लिया।

युवा संवाद (Yua sanvad)कार्यक्रम का संचालन रक्षिता बोरा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता अखिलेश टम्टा, आनंद सिंह बिष्ट, प्रकाश कांडपाल, रोहित सिंह, सौरभ पांडे, दानिश खान, कमल नेगी, दिनेश कुमार, संजय आर्या, एसआर बेग, सचिन गोस्वामी, अफसान खान, राजेंद्र राणा, रोहित बिष्ट, दीपू लोहनी, देव सिंह, शमशेर आर्यन, संदीप नयाल, अंशुल राणा, नवीन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw