Uttarakhand— जुआ खेलते हुए 7 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 1 लाख 87 हजार बरामद

Uttarakhand — 7 people arrested while gambling हल्द्वानी, 27 दिसंबर 2020(Uttarakhand) नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार…

uttarakhand

Uttarakhand — 7 people arrested while gambling

हल्द्वानी, 27 दिसंबर 2020
(Uttarakhand)
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही कब्जे से 1 लाख 87 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार को थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैस गोदाम तिराहे पर दबिश दी।

(Uttarakhand)— कोरोना संक्रमित CM Trivendra Singh Rawat दिल्ली एम्स रेफर

इस दौरान पुलिस टीम ने गौरव बिष्ट पुत्र प्रमोद बिष्ट निवासी बंजरग विहार, नितिन शाही पुत्र दिवान सिंह शाही निवासी कुसुम खेड़ा, पप्पू पुत्र धीरज निवासी आरटीओ रोड, संजू डसीला पुत्र भोपाल सिंह निवासी रेशमबाग, सौरभ जोशी पुत्र सुभाष चन्द्र जोशी निवासी छडैली, खजांन काण्डपाल पुत्र लक्ष्मीदत्त काण्डपाल निवासी कुसुमखेड़ा एवं पूरन सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी को ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1,87,400 रुपये, मोबाइल फोन, ताश के पत्ते आदि बरामद किए है। थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 13 G. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में एसआई नीरज वल्दिया, कांस्टेबल केदार, अमर सिंह, संजय व सन्तराम काण्डपाल आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/