अच्छी खबर पिथौरागढ़ चंपावत के लिए सेना भर्ती मेला 24 दिसंबर से

  पिथौरागढ़। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी हैै। सीमांत जिले पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों की सेना भर्ती 24 से 29 दिसंबर…

 

पिथौरागढ़। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी हैै। सीमांत जिले पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों की सेना भर्ती 24 से 29 दिसंबर तक पिथौरागढ़ के जरनल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी।

भर्ती निदेशक कर्नल संदीप मदान ने बतया कि सोल्जर जीडी, सोल्जर नर्सिंग सहायक, सोल्जर तकनीकी सहायक, सोल्जर क्लर्क-एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए भर्ती होगी। भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीकरण भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  में बृहस्पतिवार 25 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

पंजीकरण 8 दिसंबर तक जारी रहेगा। 9 दिसंबर के बाद अभ्यर्ती अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।