सुशासन दिवस (sushasan diwas) की तैयारी में जुटा प्रशासन, ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम

sushasan diwas ki teyari me juta parshasan अल्मोड़ा 25 दिसम्बर, 2020भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस (sushasan diwas)…

sushasan diwas

sushasan diwas ki teyari me juta parshasan

अल्मोड़ा 25 दिसम्बर, 2020
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस (sushasan diwas)
के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो से पीएम किसान योजना के अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रू0 को 09 करोड़ किसानों के खातों में हस्तान्तरित किया जायेगा। इस दौरान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री किसानों को सम्बोधित भी करेंगे।


इस बात की जानकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समस्त जिलाधिकारियों, कृषि अधिकारियों, पंचायती राज व ग्राम्य विकास के अधिकारियों को इस दिन होने वाले कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
(sushasan diwas)


उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में किया जायेगा।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि यह कार्यक्रम समस्त न्याय पंचायतों व ब्लाॅक मुख्यालयों में आयोजित करते हुए कृषकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय। (sushasan diwas)


उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय लोगों का पूर्ण भागीदारी हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इस दिन समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों में विभिन्न रेखीय विभागों की कल्याणकारी योजनाओं व उनके स्टाॅल लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइड लाईन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिये।

Almora- बमनस्वाल में लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर


इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी तैयारिया समय से पूर्ण करने हेतु मुख्य सचिव को आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी व पंचायती राज अधिकारी को उपरोक्त कार्यक्रम हेतु यथाशीघ्र नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी.एन. पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें