अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती

बाजार में निकाली गई शोभा यात्रा अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई| महर्षि बाल्मीकि के प्रकट दिवस के मौके पर शिखर तिराहे…

IMG 20181024 183129

बाजार में निकाली गई शोभा यात्रा

IMG 20181024 183150

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई| महर्षि बाल्मीकि के प्रकट दिवस के मौके पर शिखर तिराहे में महर्षि बाल्मीकि व भगवान राम की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया| पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष एके सिकंदर पंवारव राजपाल पंवार की मौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया|

IMG 20181024 183207

उद्घाटन समारोह के बाद पांच झांकियों को पूर्व निर्धारित मार्ग से बाजार की ओर ले जाया गया| इस मौके पर विभिन्न कलात्मक परिधानों में कलाकारों आकर्षक करतब दिखाए सभी ने एक स्वर में रामीयण जैसा महाकाव्य लिखने वाले महर्षि बाल्मीकि के जीवन, तपस्या व साधना से प्रेरणा लेने की बात कही| बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की|

IMG 20181024 183129