एक नजर में करंट अफेयर्स (Current Affairs 22 December)

Current Affairs 22 December भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का…

Current Affairs 22 December

Current Affairs 22 December

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद (Current Affairs 22 December)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल

तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश

खेल मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार (Current Affairs 22 December)

हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत

काम की खबर— जल्द करा लें राशन कार्ड (rashan card) अपडेट, इस तिथि के बाद हो जाएगा निरस्त

जिस देश की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल

हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर

अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम यह दिया है- गार्जियंस

अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर

जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें