उत्तराखंड (uttarakhand) कार्मिक एकता मंच का ऐलान, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होगा आर—पार का संघर्ष

uttarakhand karmik ekta manch ki webinaar देहरादून, 20 दिसंबर 2020उत्तराखण्ड (uttarakhand) कार्मिक एकता मंच की रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कई बिंदुओं…

uttarakhand

uttarakhand karmik ekta manch ki webinaar

देहरादून, 20 दिसंबर 2020
उत्तराखण्ड (uttarakhand)
कार्मिक एकता मंच की रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड ​कार्मिक एकता मंच शासन में लंबित पड़ी फाइलों पर सरकार से अतिशीघ्र समाधान कराने पर सफलतापूर्वक काम करेगी। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली योजना पर आर—पार का संघर्ष करने का ऐलान किया।

वेबिनार में वक्ताओं ने कहा कि आडिट विभाग समेत समस्त विभागों की अनावश्यक रोकी गयी पदोन्नतियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उत्तर प्रदेश कैडर के कार्मिकों को कार्यमुक्त किया जाय। (uttarakhand)

उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 464 नये संक्रमित, 5 की मौत

बेसिक शिक्षा से एलटी में समायोजित, पदोन्नत शिक्षकों को अतिशीघ्र चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए जाने की मांग की। इसी माह शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजे गये प्रस्ताव, जिसमें समायोजित पदोन्नन शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, उसमें शीघ्र शासनादेश जारी करवाने का प्रस्ताव पास किया गया।

कहा कि ऐसा न होने पर शीतकालीन अवकाश में एलटी समायोजित, पदोन्नत संघर्ष मंच उत्तराखंड (uttarakhand) से जुड़े शिक्षकों द्वारा प्रदेश स्तरीय, पृथक से आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
इसके अलावा गोल्डन कार्ड बनवाने में हो रही दिक्कतों व स्थानांतरण एक्ट, वेतन विसंगति को लेकर भी चर्चा की गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने सभी संगठनों से कार्मिकों की लड़ाई हेतु संगठित होकर कार्य करने की अपील की। वेबिनार की अध्यक्षता पंकज काण्डपाल द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि मंच के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे थे।

वेबिनार में प्रदेश महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, संयोजक गढ़वाल मंडल सीताराम पोखरियाल, सह-संयोजक मानवेन्द्र बर्त्वाल, हरीश बिष्ट, रमेश वर्मा, हरिमोहन सिंह, गिरीश अस्वाल, सुरेन्द्र सिंह, मदनमोहन गोस्वामी, मोहन सिंह नेगी, सीमा चौहान, एसपी गोदयाल, रेनू पाण्डे, डॉ. इंदिरा पाण्डे, सुरेन्द्र कुमार, लाल सिंह, नीलम बगरी, भूपाल अधिकारी, धीरेन्द्र कंडवाल, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र मिश्रा, गीता मेहरा, रणबीर सिंह समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें