दिव्यांग जनों (disabilities) का अपमान किया तो होगी कार्रवाई, बागेश्वर में दिव्यांगों को बांटे 3168 सहायक उपकरण

disabilities

DSC03629

Action will be taken if the people with disabilities are insulted, distribute 3168 equipment to the disabled in Bageshwar

बागेवर 20 दिसम्बर, 2020 – दिव्यांग जनों (disabilities)का अपमान या अपमानजनक शब्द कहे जाने पर अब कानूनी कार्रवाई और दंड का सामना करना पड़ेगा|

disabilities


बागेश्वर में सामाजिक अधिकारिता शिविर में कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्या ने यह बात कही इस मौके पर 3168 दिव्यांग जनों (disabilities)को जरूरी उपकरण वितरित किए गये|


यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार राट्रीय बयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ऐल्मिको) कानपुर एवं जिला प्रशासन तथा समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में नुमाईशखेत मैदान में किया गया|

जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तथा अतिविशिष्ट अतिथि परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अजय टम्टा द्वारा की गयी।

इस अवसर पर जनपद के वृद्धजनों, दिव्यांग जनों (disabilities)को जीवन सहायक उपकरण/कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये।
वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ-सबका विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही है इसी उद्देय से दिव्यांगजनों एवं वरिठ नागरिकों के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आवयकताओं के अनुसार उन्हें उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा राट्रीय बयोश्री योजना एवं एडिप योजना का शुभारम्भ किया है जिसके तहत देश के सभी दिव्यांग जनों (disabilities)एवं वरिष्ठ नागरिकों को इससे लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा कृत्रिम अंग तैयार किये जा रहे है जिसके माध्यम से अब तक 2000 कैम्प का आयोजन करते हुए 10 हजार करोड़ के उपकरण, 17 लाख लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जा चुके है। उन्होंने कहा कि जनपद बागेवर में 10 विभिन्न स्थानों से 1080 लाभार्थी चयनित किये गये है, जिन्हें लगभग 92 लाख 62 हजार की लागत से 3169 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए एलिम्को द्वारा आधुनिक उपकरणों में बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ज्वायस्टिक आॅपरेटेड व्हील चेयर, दृटिबाधितों के लिए स्मार्ट केन, टेबलेट, डिजी प्लेयर, श्रवण बाधितों के लिए डिजिटल कान का मशीन आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं।


कार्यक्रम के अतिविशिष्ठ अतिथि परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत के मार्गदर्शन में कई महत्वकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही है जिनका मुख्य उद्देय असहाय व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करना है।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दिव्यांग जनों (disabilities) एवं वृद्धजनों के लिए शिविरों का आयोजन करते हुए उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये है जो एक बहुत की सराहनीय कार्य है।


उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देय है कि दिव्यांगजनों को सभी सुविधायें उपलब्ध हो जिसमें कृत्रिम अंग के लिए पहले 7 श्रेणी थी अब सरकार द्वारा 21 श्रेणी बनायी गयी है जिसके माध्यम से सभी दिव्यांगजनों को उनकी जरूरतों के अनुसार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी दिव्यांग जनों (disabilities)के साथ किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का पक्षपात एवं अमान्य व्यवहार किया जाता है तो उनके विरूद्ध आवयक कार्यवाही करते हुए दण्ड का भी प्राविधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीब एवं बेसहारा व्यक्ति तक उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवयकता है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं बेसहारा लोगों की सेवा करना ही बड़ा मानव धर्म है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में राट्रीय बयोश्री योजना के अन्तर्गत 370 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 23 लाख 38 हजार के 903 सहायक यंत्र तथा एडिफ योजना के अन्तर्गत 79 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 05 लाख 44 हजार के 127 सहायक उपकरण वितरित किये गये है, तथा दिनांक 14 से 18 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किये गये शिविरों में राट्रीय बयोश्री योजना के अन्तर्गत 631 पूर्व चिहिन्त लाभार्थियों को लगभग 64 लाख 8 हजार रुपये के 2139 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किये गये है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों (disabilities)एवं वृद्धजनों को अपना जीवन सुगमता के साथ व्यतीत करने के लिए विशेष अंग उपलब्ध करा रहा है जो उनके जीवन को संवारने में लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निरन्तर कैम्प के माध्यम से दिव्यांग जनों (disabilities)एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करा रहा है, जिसके माध्यम से सभी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी ने जिला प्राासन की ओर से अतिथिगणों एवं संचालकों का कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंत्री एवं अतिथिगणों द्वारा दिव्यांग जनों (disabilities) को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये जिसमें रोहित कुमार, किशन सिंह मेहरा को व्हील चियर, कमला देवी को स्मार्ट केन, दिनेश लाल को ट्राईपाड, भूपाल सिंह को कृत्रिम अंग पैर, तिल राम, जगत सिंह को कान की मशीन, माधवी देवी व बहादुर राम को चश्मा तथा मुन्नी पंत को कृत्रिम दाॅत वितरित किये गये।

इस शिविर में 24 फोल्डिंग वाॅकर, 66 टेट्रापोड, 54 ट्राईपोड, 453 नजर का चश्मा, 456 कृत्रिम दाॅत बत्तीसी, 332 फोल्डिंग व्हील चेयर, 2 सीपी चेयर, 36 बैसाखी, 838 वाॅकिंग स्टीक, 1 स्मार्ट केन, 2 रोलेटर, 883 बीटीई कान की मशीन, 1 एमएसआईडी किट, 20 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप जोशी द्वारा किया गया।

इतिहास के आईने में 20 दिसंबर
इस अवसर पर उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा), राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति शेर सिह गडिया, पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक बागेवर चन्दन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, पूर्व अध्याक्ष जिला पंचायत बिक्रम शाही, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, बागेवर पुष्पा देवी, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी, अधिसाशी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी, उप प्रबन्धक हरीश कुमार, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलिक सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक कर जुड़े ताजा वीडियो अपडेट से

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw