उत्तराखण्ड ब्रेकिंग – एक और महिला को गुलदार (leopard attack) ने बनाया निवाला

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में गुलदार के लोग गुलदार के आतंक (leopard attack) के साये में रहने को मजबूर है। यहां ग्राम रिण में गुलदार ने एक…

Leopard

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में गुलदार के लोग गुलदार के आतंक (leopard attack) के साये में रहने को मजबूर है। यहां ग्राम रिण में गुलदार ने एक महिला को मार डाला।

leopard attack—घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला


घटना तहसील देवलथल अंतर्गत ग्राम रिण, पट्टी बिसौनाखान की है। यहां शाम 4 बजे एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। और घटना की सूचना मिलने के बाद थाना थल की पुलिस टीम , देवलथल की राजस्व टीम और वन प्रभाग की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हुई। मृतका का नाम लीला देवी आयु 45 वर्ष पत्नी दलीप राम बताया जा रहा है।मृतका ग्राम पुखरोड़ा, पट्टी बिसौनाखान, तहसील देवलथल की रहने वाली है। इस ह्रदय विदारक घटना से मृतका के घर में हाहाकर मचा हुआ है। लोगों ने प्रशासन से गुलदार के आंतक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

Leopard Attack In Almora — 2 दिन के भीतर गुलदार का दूसरा हमला


कृपया हमारे youtube
चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos