उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने विद्यार्थियों के लिए जारी की अहम सूचना, पढ़ें पूरी खबर

important information by uttarakhand open University UOU उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय UOU ने अपने विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। दरअसल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं…

uou annual examinations

important information by uttarakhand open University UOU

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय UOU ने अपने विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। दरअसल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं फरवरी माह में प्रस्तावित है जिसके लिए विश्वविद्यालय ने बैक एवं सुधार परीक्षा के आवेदनों हेतु सूचना जारी कर दी है।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

जारी सूचना के अनुसार सितंबर 2020 में प्रोन्नत किए गए विद्यार्थी जो अपने अंको से संतुष्ट ना हो वे सुधार परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रारंभ होने की तारीख 21 दिसंबर 2020 है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।

Screenshot 20201219 070330

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना मेंं कहा गया है कि विद्यार्थी उक्त परीक्षा हेतु आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.uou.ac पर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें