अल्मोड़ा पालिका चुनाव : भाजपा में बगावत के सुर

सूबेदार आनंद सिंह बोरा की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा सोमवार को करायेगें नामांकन अल्मोड़ा। विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा अध्यक्ष…

SUBEDAR ANAND SINGH BORA

सूबेदार आनंद सिंह बोरा की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

सोमवार को करायेगें नामांकन

SUBEDAR ANAND SINGH BORA
अल्मोड़ा। विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा अध्यक्ष पद के लिये कैलाश गुरूरानी को प्रत्याशी बनाने के बाद से भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक लीग के सूबेदार आनंद सिंह बोरा ने बगावती तेवर अपना लिये है।
खबर है कि सूबेदार ​आनंद सिंह बोरा सोमवार को नामांकन करायेंगे। श्री बोरा ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने ही 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट किया था। लेकिन आज पूर्व सैनिकों की पार्टी घोर अनदेखी कर रही है। श्री बोरा ने अपने साथ पूर्व सैनिको, पूर्व अर्धसैनिकों, वर्तमान सैनिक के परिवारों , अर्धसैनिक बलों के परिवारो का समर्थन होने का दावा किया। उन्होने कहा कि सोमवार को वह पालिकाध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करायेगेे।
सोमवार को नामांकन कराने के बाद वह पार्टी को अलविदा कह सकते है।