साईकल रैली के साथ हुआ अल्मोड़ा महोत्सव का शुभारंभ दिन भर चलेगा कार्यक्रमों का दौर

अल्मोड़ा-:बाइक रैली, प्रभात फेरी व 18 किमी साइकल रैली के उत्साह के बीच अल्मोड़ा महोत्सव शुरू हो गया है| रविवार की सुबह बाइक रैली के…

IMG 20181021 WA0062

IMG 20181021 101342

अल्मोड़ा-:बाइक रैली, प्रभात फेरी व 18 किमी साइकल रैली के उत्साह के बीच अल्मोड़ा महोत्सव शुरू हो गया है|
रविवार की सुबह बाइक रैली के व हैरिटेज वाँक के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई| इस दौरान 18 किमी की साइकल यात्रा भी निकाली गई जो चौघानपाटा से माल रोड, लोअर माल रोड होते हुए पर्यटन कार्यालय तक गई| रैली में विभागीय अधिकारियों के अलावा कई स्वयं सेवक मौजूद रहे|

IMG 20181021 WA0062

इसके बाद डीएम नितिन भदौरिया, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसडीएम विवेक राय, सीईओ जगमोहन सोनी, एचबी चंद्र, दिगंबर दत्त फुलोरिया की मौजूदगी में नंदा देवी से जीआईसी तक स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली|प्रभातफेरी में 25 स्कूलों ते बच्चों ने भाग लिया| साइकल रैली में राकेश जोशी, प्रियंका सिंह, अजनेस राणा आदि अधिकारी मौजूद थे| दिन में एडवेंचर प्रतियोगिता सहित स्थानीय लोक कला पर आयोजित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा| शाम के समय संकल्प खेतवाल और रात 8 बजे से मोनिका ठाकुर स्टार नाइट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा|

IMG 20181021 101225