Uttarakhand— नदी में ​गिरा ट्रक, 2 लापता रेसक्यू जारी

Uttarakhand— nadi me gira truck 2 lapta जोशीमठ (चमोली), 17 दिसंबर 2020(Uttarakhand) बद्नीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे के…

uttarakhand

Uttarakhand— nadi me gira truck 2 lapta

जोशीमठ (चमोली), 17 दिसंबर 2020
(Uttarakhand)
बद्नीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे के बाद वाहन चालक समेत 2 लोग लापता चल रहे है। मौके पर पहुंची टीम दोनों का पता लगाने में जुटी हुई है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलदोड़ा के पास चारधाम परियोजना के तहत काम चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी इसी कार्य में लगा हुआ था।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: अशासकीय स्कूलों को मिलने वाला अनुदान फिलहाल नहीं होगा बंद, सीएम ने निरस्त किया प्रस्ताव

गुरुवार तड़के निर्धारित डंपिंग जोन में मिट्टी डालने के दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा ​गिरा। बताया जा रहा है कि दीवान ढहने से यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद ट्रक चालक समेत 2 लोग लापता चल रहे है। घटना की सूचना के बाद निर्माण कंपनी के कर्मचारी व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लापता लोगों का पता लगाने के लिए रेसक्यू जारी है।

उत्तराखंड— सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) कोरोना संक्रमित, अस्पताल भर्ती

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें