corona update— बुधवार को अल्मोड़ा में 35 नये कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 2880

35 new corona positive cases in Almora on Wednesday, figure reached 2880 अल्मोड़ा। बुधवार 16 दिसंबर को अल्मोड़ा जनपद में कुल 35 नये कोरोना (corona)…

35 new corona positive cases in Almora on Wednesday, figure reached 2880


अल्मोड़ा। बुधवार 16 दिसंबर को अल्मोड़ा जनपद में कुल 35 नये कोरोना (corona
) पॉजिटिव केस आये है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2880 पहुंच गई है।

Almora Breaking— एक शिक्षक व 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव


बुधवार को अल्मोड़ा नगर के पाण्डेखोला, दुगालखोला, लोनिवि कॉलोनी, नृसिंहबाड़ी, पुलिस लाइन, खोल्टा, चौघानपाटा आदि स्थानों से 16 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अल्मोड़ा जनपद में ही बुधवार को ब्लॉक ताड़ीखेत में 8, धौलादेवी ब्लॉक में 4, भैंसियाछाना ब्लॉक में 3, लमगड़ा ब्लॉक में 4 लोगो के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

कोरोना काल(Corona time) में आजीविका व पोषण- जिला नेटवर्किंग बैठक में हुआ मंथन

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितो का कुल आंकड़ा 2880 पहुंच गया है। इनमें से 2639 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि एक्टिव केस 221 है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें