ब्रेकिंग न्यूज़ -पांच माह पहले हुई पुत्र की हत़्या अब मां को भी उतारा मौत के घाट

दलित महिला की हत्या से मची सनसनी डेस्क-: रुड़की मंगलोर के गदरजुड़ा निवासी 60 वर्षीय लाली नामक दलित महिला की हत्या कर शव को खेत…

दलित महिला की हत्या से मची सनसनी
डेस्क-: रुड़की मंगलोर के गदरजुड़ा निवासी 60 वर्षीय लाली नामक दलित महिला की हत्या कर शव को खेत में फैंकने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। दुखद घटना यह है कि पांच माह पहले पुत्र की हत्या कर मंगलोर राजबाह के निकट फेंका था। तब से वह हत्यारों की गिरफ्तारी के इंतजार कर रही था।
मृतका कल सुबह से लापता चल रही थी| घटना के बाद आक्रोशित दलित समाज ने मंगलोर झबरेड़ा रोड पर जाम भी लगाया ।अभी तक महिला के बेटे सुबोध की हत्या का भी खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया है| लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।