करंट अफेयर्स (current affairs) एक नजर में :- 16 दिसंबर

current affairs of 16 december • लोसार समारोह किस राज्य में मनाया जाता है :- लद्दाख (current affairs) • किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही…

Current Affairs 22 December

current affairs of 16 december

• लोसार समारोह किस राज्य में मनाया जाता है :- लद्दाख (current affairs)

• किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 2000 मिनी क्लीनिक खोले जाने की घोषणा की गई है :- तमिलनाडु

• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा आयोजित 2023 मेंस हॉकी विश्व कप की मेजबानी भारत का कौन सा राज्य करेगा :- ओडिशा

• टाटा ट्रस्ट की पराग पहल द्वारा संचालित बिग लिटिल बुक अवार्ड 2020 किसने जीता है :-; सुभद्रा सेन, राजीव ईपे

एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 14 दिसंबर

• किस देश में हाल ही में शहीद बौद्धिक दिवस मनाया गया :- 14 दिसंबर बांग्लादेश

• किस राज्य सरकार ने अपने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की है :- उत्तर प्रदेश

• किस राज्य सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूह को ₹50000 देने की घोषणा की गई है :- उत्तराखंड

• OLA ने हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना स्थापित करने की घोषणा की है :- तमिलनाडु

• गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2020 किसने जीता है :- पॉल सीन टवा

दिल्ली चुनावों में उत्तराखं​डियों को टिकट ना देना थी ‘आप’ (aap) की बड़ी ग़लती’ : उमा सिसोदिया

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें