bhowali— नरेश पांडे चुने गए प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल भवाली के निर्विरोध अध्यक्ष

Bhowali- Naresh Pandey bne prantey udyog vyapar mandalk ke adhyksh भवाली, हिमानी बोहराभवाली (bhowali) में सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक आम सभा…

bhowali

Bhowali- Naresh Pandey bne prantey udyog vyapar mandalk ke adhyksh

भवाली, हिमानी बोहरा
भवाली (bhowali)
में सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल भवाली के सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना किया गया।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

नगर स्थित एक होटल में हुई बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सदस्यता प्रमुख राजेन्द्र लाल शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक सर्वसम्मति से नरेश पांडे अध्यक्ष, रोहित अधिकारी उपाध्यक्ष, धीरज पांडे आशु महासचिव, शीलू कुमार सचिव, विजय कुमार कोषाध्यक्ष, विक्रम कुमार उप सचिव, व लीला तिवारी को महिला उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा पवन कुमार को प्रचार मंत्री, रिंकू को मीडिया प्रभारी चुना गया।

Uttarakhand: 4 माह बाद था रिटायरमेंट उससे पहले घर पर आ गई शहीद होने की खबर

इस दौरान व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सह सदस्यता प्रमुख खजान भट्ट, भुवन भगत, पुष्पेन्द्र पांडे भी मौजूद रहे।

हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें