Almora breaking— 3 साल से फरार चल रहा था वांछित अभियुक्त, पुलिस ने यहां से दबोचा

Almora breaking- Accused wanted for absconding for 3 years, police arrested अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020(Almora breaking) जनपद में वांछित अपराधियों, गैर जमानतीय वारंट, इनामी अपराधियों…

almora

Almora breaking- Accused wanted for absconding for 3 years, police arrested

अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020
(Almora breaking) जनपद में वांछित अपराधियों, गैर जमानतीय वारंट, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान जारी है। पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है।


एसएसपी के आदेश के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष कोतवाली रानीखेत रमेश सिंह बोहरा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु टीम रवाना की गई।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल


टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए वांछित चल रहे अभियुक्त दीवान सिंह रावत पुत्र बद्री सिंह उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम बहेड़ा, भिकियासैंण उम्र- 50 वर्ष को बीते रविवार शाम सुभाष चौक त्रिवेणी घाट के पास ऋषिकेश, देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।


थानाध्यक्ष रमेश सिंह ​बोहरा ने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही में सर्विलांस सेल अल्मोड़ा का योगदान सराहनीय रहा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें