उत्तराखंड— यहां पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार (arrested), ये था मामला

Uttarakhand – Police arrested 6 accused here पिथौरागढ़, 12 दिसंबर 2020युवकों से मारपीट व गाली गलौच करने वाले 6 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार…

arrested

Uttarakhand – Police arrested 6 accused here

पिथौरागढ़, 12 दिसंबर 2020
युवकों से मारपीट व गाली गलौच करने वाले 6 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। सभी आरोपियों की न्यायालय में पेशी की जा रही है।

दरअसल, बीते 4 दिसंबर को शादी समारोह से अपने घर लौट रहे झुणी, पिथौरागढ़ निवासी सौरभ कुमार व सूरज कुमार के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज की गई। यही नहीं आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया था।

पिथौरागढ़ (pithoragarh) – वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती का निधन

पीड़ितों की शिकायत के बाद एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के आदेश पर थाना थल में विभिन्न धाराओं के तहत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और थानाध्यक्ष थल के दिशा—निर्देशन में मामले की विवेचऩा एसआई सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई।

विवेचक एसआई सोमेंद्र सिंह व उनकी टीम ने बीते शुक्रवार को प्रकाश में आए अभियुक्त सुनील कुमार टम्टा, निवासी लोहाकोट, चंदन बसेड़ा निवासी थाल गांव, संदीप विश्वकर्मा निवासी देवलथल, संदीप बसेड़ा निवासी भंडारी गांव, सूरज कुमार निवासी थाल गांव तथा संदीप कुमार निवासी थाल गांव थाना थल, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।

गिरफ्तारी (arrested) टीम में मामले की विवेचना कर रहे एसआई सोमेन्द्र सिंह के अलावा कांस्टेबल फकीर राम, सुंदर कोहली व रमेश शर्मा थे।

pithoragarh— कोरोना (corona) से एक और मौत, एसबीआई में तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, बैंक तीन दिनों के लिये बंद

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें