अल्मोड़ा में दस्तक देने को तैयार मोहिनीज क्लोजेस्ट शॉप

अल्मोड़ा। अक्सर अल्मोड़ा में महिलाओं को शिकायत रहती है कि   कोई ऐसी दुकान नही है जंहा पर एक ही दुकान में उनकी पंसद के ब्यूटी प्रोडक्टस,…

he1
अल्मोड़ा। अक्सर अल्मोड़ा में महिलाओं को शिकायत रहती है कि   कोई ऐसी दुकान नही है जंहा पर एक ही दुकान में उनकी पंसद के ब्यूटी प्रोडक्टस, लेडीज वियर, एसेसरीज और अन्य सामान मिलते हो। अब यह इंतजार खत्म होनेे जा रहा है।

IMG 20181019 WA0003

19 अक्टूबर को शिखर होटल में मोहनी क्लोजेस्ट शॉप महिलाओं के लिये खुल रही है। शॉप की संचालिका नीरा बिष्ट ने बताया कि यहां पर हर तरह की वैरायटी का सामान मिलेगा। लेडीज वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट और भी बहुत कुछ मिलेगा। तो थोड़ा सा इंतजार ​कीजिये और 19 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे शिखर होटल में आकर मोहिनीज क्लोजेस्ट शॉप की ओपनिग सैरेमनी का हिस्सा बनिये।

opening