मौलेखाल पहुंची जन संवाद यात्रा

  गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग सल्ट सहयोगी-:पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक की जनसंवाद यात्रा विकास खण्ड सल्ट मौलेखाल में बृहस्पतिवार को पहुँची । चारु…

IMG 20181018 WA0048

 

गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग

सल्ट सहयोगी-:पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक की जनसंवाद यात्रा विकास खण्ड सल्ट मौलेखाल में बृहस्पतिवार को पहुँची । चारु तिवारी के नेतृत्व में मौलेखाल बाजार में स्थानीय लोगो को गैरसैण स्थायी राजधानी बनाने की मांग उठाई| वक्ताओं ने कहा काँग्रेस, बीजेपी दोनों पार्टियो की वजह से पहाड़ो की वादियां पलायन के चलते सूनी हो गई हैं| अब सरकार को ज्वलंत मुद्दे पर निर्णय लेना ही होगा| इस मौके पर नारायण सिंह रावत, मनीष सुंदरियाल,मुकुल भट्ट, रोहित डिमरी,प्रदीप सती,नारायण सिंह बिष्ट,सोनी पटवाल आदि मौजूद थे।