ब्रेकिंग: विधायक के आवास के पास कबाड़ी की दुकान में हुआ बिस्फोट तीन लोग घायल

घायलों में आठ साल का बच्चा भी शामिल डेस्क – रुड़की के मंगलोर में विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के घर नज़दीक कबाड़ी की दुकान पर विस्फोट…

घायलों में आठ साल का बच्चा भी शामिल

डेस्क – रुड़की के मंगलोर में विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के घर नज़दीक कबाड़ी की दुकान पर विस्फोट होने से हड़कंप मच गया|
गुरुवार की इस घटना में दो युवक और एक 8 साल का बच्चा भी घायल हो गए| विस्फोट से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया| ज़ोरदार विस्फोट से लोगों में अफरातफरी मच गई| घायलों को गंभीर हालत में रुड़की भेजा गया है| मौके पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम भी पहुंच गई है| विधायक काज़ी निजामुदीन भी मौके पर पहुंचे| इस विस्फोट में कबाड़ी का पड़ोसी व राह से गुज़र रहा युवक नदीम भी घायल हो गया| पुलिस बारीकी से घटना की जांच कर रही है|