अल्मोड़ा ब्रेकिंग — कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दो की मौत, जनपद में 20 लोग गंवा चुके है जान

almora me corona se 2 ki maut अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है। बुधवार यानि आज…

almora me corona se 2 ki maut

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है। बुधवार यानि आज 9 दिसंबर को अल्मोड़ा में दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। इनमें से एक 71 वर्षीय बुजुर्ग है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 79141, आज मिले 632 नये संक्रमित, 12 की मौत


बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचएस गढ़कोटी ने बताया कि मुताबिक कसारदेवी क्षेत्र में एक 37 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाये जाने के बाद होम आइसोलेशन में था। आज 9 दिसंबर को उसका स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे बेस अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल लाया गया।

corona update-डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना की चपेट में, पूर्व में पति निकले थे संक्रमित

उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रिफर करने की तैयारी चल रही थी शाम 4 बजे उसकी उसकी मृत्यु हो गई। एक दूसरे मामले में एक 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है ​​बूजुर्ग के बेटे की बारात आज जैसे ही अल्मोड़ा से बागेश्वर ​जिले के गरूड़ में रवाना हुई तो अचानक से बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब हो गया। उनका ट्रूनेट और रेपिड टेस्ट किये जाने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और शाम 6 बजे के आसपास उनकी मृत्यु हो गई। अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अल्मोड़ा जिले में 20 लोग जान गवा चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw