अल्मोड़ा— निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहा मजदूर (labour) हुआ घायल

Almora- labour working under construction building got injured अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2020यहां एलआरसाह मार्ग में निर्माणाधीन एक भवन में कार्य कर रहा मजदूर (labour) घायल…

labour

Almora- labour working under construction building got injured

अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2020
यहां एलआरसाह मार्ग में निर्माणाधीन एक भवन में कार्य कर रहा मजदूर (labour)
घायल हो गया। अन्य मजूदर घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे गई।

कोरोना वायरस — अल्मोड़ा में 9 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2647

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एलआरसाह रोड स्थित दूरभाष केंद्र के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। रोज की भांति बुधवार को भी मजदूर (labour) अपना कार्य कर रहे थे।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग — कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दो की मौत, जनपद में 20 लोग गंवा चुके है जान

इस दौरान निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहा बिहार मूल का रहने वाला जितेंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष की उंगलिया मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी 3 उंगलिया मशीन से कट गई।


आनन—फानन में मजदूर
के अन्य साथी उसे लेकर यहां जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई।

अपडेट खबरों केे लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें