Uttarakhand cabinet meeting— राज्य में इस तिथि से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले

Uttarakhand cabinet meeting—Cabinet decisions देहरादून, 09 दिसंबर 2020मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) आहूत की गई। बैठक…

Uttarakhand cabinet meeting

Uttarakhand cabinet meeting—Cabinet decisions

देहरादून, 09 दिसंबर 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) आहूत की गई। बैठक में राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 15 दिसंबर से खोलने का फैसला लिया गया।

कैबिनेट बैठक में कुल 29 प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें से 27 पर मुहर लगी। इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अुनसूया प्रसाद मेखुरी को श्रद्धाजंलि दी गई।

Government job notification- नौकरी तलाश रहे हैं तो क्या करें आवेदन

कैबिनेट (Uttarakhand cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले—
विधानसभा सत्र आहूत करने को कैबिनेट की मंज़ूरी
कोविड दवा को लेकर चर्चा, फ़्रंट लाइन वाले 20 प्रतिशत लोगों को दवा लगाने का फ़ैसला
रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 100 MBBS सीट पर 927 पदों के सृजन को मंज़ूरी
शहरी क्षेत्र में बीपीएल परिवारों या 100 वर्ग मीटर में घर वालों को 100 रुपये में मिलेगा पानी का कनेक्शन

संचार की नवीनतम प्रणाली ‘क्विक डिप्लोएबल एंटिना’ हुई उत्तराखंड (uttarakhand) में प्रारंभ

पेयजल निगम के कर्मिको की सेवा नियमावली को राज्य सरकार की नियमावली से जोड़ा गया
दून मेडिकल कॉलेज में 44 super specialty पदों को मंज़ूरी
लालकुआं स्थित centuri paper mill की lease का प्रीमियम तय समय पर देने का भेजा गया नोटिस (Uttarakhand cabinet meeting)
निजी सुरक्षा एजेन्सी के लिए register वाले जनपद को मंज़ूरी
अमृत कौर रोड पर खुलने वाले नर्सिंग होम में सड़क निर्माण को दी गई सिथिलता

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियमावली में आंशिक संशोधन को मंज़ूरी
उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में पूर्व पदों को किया गया सरेंडर
केवल बोर्ड में चार पदों की रखी गई माँग, कैबिनेट की मंज़ूरी
उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान अधिनियम 2020 को मंज़ूरी

आबकारी नियमावली में आंशिक संशोधन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की नियमावली में आंशिक संशोधन
uksssc प्रदेश में करेगा सभी भर्ती
पहले पुलिस की भर्ती को नहीं थी uksssc से मंज़ूरी
आर्ट पढ़ने वाले छात्रों के लिए B.ed अनिवार्य होगा या नहीं, इसको दोबारा कैबिनेट से पहले प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें