corona update-डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना की चपेट में, पूर्व में पति निकले थे संक्रमित

Big Breaking – DG Health Dr. Amita Upreti Corona Positive देहरादून, 08 दिसंबर 2020स्वास्थ्य विभाग की मुखिया डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती (DG Health Dr.…

Big Breaking – DG Health Dr. Amita Upreti Corona Positive

देहरादून, 08 दिसंबर 2020
स्वास्थ्य विभाग की मुखिया डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती (DG Health Dr. Amita Upreti)
की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह होम आइसोलेशन में चली गई है।

पहल :- यहां शुरू हुआ फिट इंडिया अभियान (Fit India campaign), पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (corona) तेजी से पांव पसार रहा है। अब स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती (DG Health Dr. Amita Upreti) भी कोरोना की चपेट में आ गई है।

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को उनका कोरोना सैंपल लिया गया था। जांच में वह पॉजिटिव पाई गई है। दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं।

अल्मोड़ा (almora) ब्रेकिंग – कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया उनकी खून की जांचें भी की गई थी जो सामान्य है। सीटी स्कैन भी किया गया था।

बताते चले कि डीजी हेल्थ के पति डा. एलएम उप्रेती भी पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 12 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।


उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। सर्दी के मौसम में इसके और फैलने की आशंका के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें