corona update — अल्मोड़ा में 14 कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2626

अल्मोड़ा। जनपद में सोमवार को 14 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। इस तरह से अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का…

अल्मोड़ा। जनपद में सोमवार को 14 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। इस तरह से अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2626 पहुंच गया है।

job alert —अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे है तो यहां करें ट्राई

सोमवार को अल्मोड़ा नगर के पाण्डेखोला, नृसिंहबाड़ी, पपरसली, तल्ला खोल्टा, नियर ऑफिसर कॉलोनी, सैकुड़ा बैंड, कोसी,धारानौला के 11 सैंपल कोरोना (corona) पॉजिटिव आये। सोमवार को ही ब्लॉक धौलादेवी, ताड़ीखेत व द्वाराहाट से 1-1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।


अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2626 पहुंच गया है। इनमें से 2388 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 220 है।

अल्मोड़ा— योग विभाग में कई महत्त्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के संचालन की कुलपति ने दी अनुमति

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करेें