Woman admitted to hospital by suicide attempt
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश (suicide attempt) की घटना दुगालखोला मोहल्ले की है यहां शनिवार की देर रात एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
दिल्ली चुनावों में उत्तराखंडियों को टिकट ना देना थी ‘आप’ (aap) की बड़ी ग़लती’ : उमा सिसोदिया
हालत बिगड़ने पर उसे रात को ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। इमरजेंसी वार्ड में उसका प्राथमिक उपचार होने के बाद महिला की हालत में सुधार होने पर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दुगालखोला में 56 वर्षीय एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या (suicide attempt) का प्रयास किया ।
काम की खबर— जल्द करा लें राशन कार्ड (rashan card) अपडेट, इस तिथि के बाद हो जाएगा निरस्त
अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से महिला की हालत में सुधार है। महिला के विषाक्त पदार्थ के सेवन करने के कारणों का पता नही चल सका है।