Corona update -अल्मोड़ा में फिर कोरोना का कहर, 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Corona

Corona update -corona case in almora

अल्मोड़ा, 05 दिसंबर 2020

अल्मोड़ा जनपद में आज कुल 50 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में अब संक्रमितों की संख्या 2572 पहुंच गई है।

इसे भी देखें

उत्तराखंड- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पहुंचे देहरादून, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


आज अल्मोड़ा नगर में 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। जो कि थपलिया, मकेड़ी, सरकार की आली, तल्ला जोशी खोला, कसारदेवी, खत्याड़ी, बेस कैंपस, पुलिस लाइन से है । इसके अलावा ब्लॉक भिकियासैंण में 7, हवालबाग ब्लॉक में 8, ताड़ीखेत ब्लॉक में 4, चौखुटिया ब्लॉक में 2, धौलादेवी ब्लॉक में 4 , द्वाराहाट ब्लॉक में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

जिला अस्पताल(district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 2572 है। इनमे से 2343 स्वस्थ हो चुके है। जबकि एक्टिव केस 212 है।

उत्तरा न्यूज के ताजा अपडेट को हमारे यूट्यूब चैनस को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw