बेतालघाट (Betalghat) की किशोरी को मिले न्याय : दुम्का

Betalghat ki kishori ko mile nyay

Betalghat

Betalghat ki kishori ko mile nyay

नैनीताल, 05 दिसंबर 2020। बेतालघाट (Betalghat) ब्लॉक में किशोरी को घर से अग़वा कर जंगल में बदहवास फेंक देने से आम आदमी पार्टी ने सख़्त नाराज़गी जताई है|

इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा है कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ का नारा ज़रूर देती है, लेकिन इनका ये नारा बेतालघाट (Betalghat) की घटना से तार- तार हो गया, इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है|

भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और धज्जियां उड़ानें वाले इन्हीं के अपने लोग हैं, इसलिये दोषी खुलेआम घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे साफ ज़ाहिर है, ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है|

जिला अस्पताल (district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया


वहीं नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली ने कहा कि बेतालघाट (Betalghat) की घटना की इसलिये लीपापोती हो रही है क्योंकि ये मामला रसूखदार लोगों से जुडा हुआ है, अगर ऐसा नहीं है तो इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।

पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने कहा है कि दोषियों को सत्ता की सम्पूर्ण शय मिल रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है, यदि पीड़ित किशोरी को उचित समय पर अच्छा इलाज और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर अनशन व आंदोलन करने को विवश होगी, जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी, वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता व अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित किशोरी के बेहतर इलाज के लिये प्रयासरत है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/