ब्रेकिंग— एसएसजे परिसर में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर निकली कोरोना (corona) पॉजिटिव, परिसर 3 दिन के लिए बंद

Assistant Professor corona positive अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2020सोबन सिंह जीना परिसर में कार्यरत एक सहायक प्राध्यापक की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके…

corona

Assistant Professor corona positive

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2020
सोबन सिंह जीना परिसर में कार्यरत एक सहायक प्राध्यापक की कोरोना (corona)
रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते परिसर को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।


हिंदी विभाग में कार्यरत एक सहायक प्राध्यापक की बीते बुधवार को कोरोना
रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें बेस कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। एहतियातन परिसर के सभी संकायों को 4 ​दिसंबर से 6 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।


परिसर निदेशक की ओर से मामले में आदेश जारी सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों को हिदायत दी है कि अगर किसी भी प्राध्यापक व कर्मचारी को बुखार या अन्य किसी तरह के लक्षण दिखाई देते है तो वह तुरंत अपनी कोविड जांच करवाए और उससे परिसर प्रशासन को अवगत कराएं।

ब्रेकिंग— एसएसजे परिसर में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर निकली कोरोना (corona) पॉजिटिव, परिसर 3 दिन के लिए बंद


प्रभारी निदेशक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोविड—19 गाइडलाईन के अनुसार परिसर आगामी 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। तीनों दिन परिसर के कार्यालय व कक्षों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा।(corona)

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें