अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी कल्पना नागराज के निधन (death)पर जताया शोक

kalapna nagraj ke death pr jtaya shok अल्मोड़ा। यहां अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम नागराज की धर्मपत्नी कल्पना नागराज के आकस्मिक निधन…

death

kalapna nagraj ke death pr jtaya shok

अल्मोड़ा। यहां अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम नागराज की धर्मपत्नी कल्पना नागराज के आकस्मिक निधन (death) पर संगठन कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा मैं शोक सभा का आयोजन किया,

उपलब्धि :- उत्तराखंड का पहला योग एवं वैदिक शोध संस्थान बना अल्मोड़ा का योगनिलयम (yognilyam)

कार्यकर्ताओं ने कहा कि परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।(death)

नर्मदा तिवारी के निधन पर जताया शोक

शोक व्यक्त करने वालों में धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव जनपद अल्मोड़ा, मनोज लोहनी कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय समानता मंच जनपद अल्मोड़ा, दीपक जोशी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन , धीरेन्द्र कुमार पाठक जिला संयोजक, भूपाल सिंह चिलवाल अध्यक्ष, मनोज लोहनी कार्यकारी अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया सचिव, पुष्कर सिंह भैसोड़ा जिला कार्यकारी सचिव,पंकज कांडपाल,सी एस नैनवाल, रमेश पांडेय, डॉ ललित पाठक, सुरेश जोशी, दीपशिखा मेलकन्या, ललित मोहन भट्ट, राम सिंह गैंडा, बलवीर सिंह भाकुनी, हरेंद्र बिष्ट, गोविंद रावत, तारा तिवारी, शशि पांडेय और सदस्य गण उपस्थित रहे(death)

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें