ब्रेकिंग — अल्मोड़ा में इंटर कॉलेज की दो अध्यापिका कोरोना (corona) पॉजिटिव, विद्यालय 3 दिन के लिये बंद

Breaking – Two teachers of Inter College corona positive in Almora, school closed for 3 days अल्मोड़ा। यहां ताड़ीखेत विकासखण्ड में एक इंटर कॉलेज की…

Breaking – Two teachers of Inter College corona positive in Almora, school closed for 3 days

अल्मोड़ा। यहां ताड़ीखेत विकासखण्ड में एक इंटर कॉलेज की दो अध्यापिकाओं के कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिये बंद कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज बेड़गांव में कार्यरत एक अध्यापिका का कोरोना सैंपल तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके बाद रविवार और सोमवार को गुरूनानक जंयती का अवकाश था। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी
चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय खुलने पर 28 विद्यार्थियों और 7 अध्यापकों का कोरोना सैंपल जांच के लिये लिया गया और इसमें से एक अध्यापिका का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया।

ब्रेकिंग — कोरोना (corona) से अल्मोड़ा में एक और मौत,बेस अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम


दो अध्यापिकाओं के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विद्यालय को ​तीन दिन के बंद कर दिया गया है।

खबरों से अपडेट रहनेे के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें